असम के मनकचर जिले में साउथ सलमारा बह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर बसा है. पश्निम में इसकी सीमाएं बांग्लादेश से लगती हैं और यहां कि कुल आबादी में 85 फीसदी मुसलमान हैं. इसे AIUDF का गढ़ माना जाता है.
AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल के बेटे अब्दुर रहमान अजमल साउथ सलमारा से मौजूदा विधायक हैं लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में उनके पिता बदरुद्दीन अजमल यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. इसकी वजह साफ है, क्योंकि अल्पसंख्यकों के बीच इनकी पार्टी अपनी साख खो रही है और ऐसे में अब साउथ सलमारा इनके लिए सुरक्षित सीट नहीं रह गई है.
द क्विंट के संवाददाता त्रिदीप के मंडल ने अब्दुर रहमान अजमल से इस चुनाव के दांव- पेंच समझने की कोशिश की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)