ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video | साउथ कोरियन अयोध्या को क्यों मानते हैं अपना ‘ननिहाल’?

दीपोत्सव में अयोध्या के साथ साउथ कोरिया का रिश्ता परवान चढ़ रहा है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के अयोध्या में 6 नवंबर से 3 दिनों तक भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए साउथ कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी किम जोंग सूक सोमवार को अयोध्या पहुंचीं. ये पहला मौका रहा जब अयोध्या की दिवाली की गवाह किसी देश की प्रथम महिला रहीं.

वैसे तो अयोध्या को भगवान राम की जन्मभूमि के तौर पर जाना जाता है. लेकिन कुछ साउथ कोरियाई लोगों के लिए अयोध्या खास महत्व रखता है. दरअसल, साउथ कोरिया के लोगों का मानना है कि अयोध्या से दो हजार साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना यानी हौ ह्वांग ओक अयुता (अयोध्या) से साउथ कोरिया के ग्योंगसांग प्रांत के किमहये शहर आई थीं. यहां उनकी शादी कोरिया के कारक वंशी राजा किम सू-रो से हो गया, जिसके बाद वो कोरिया की महारानी बन गईं. कहते हैं कि जिस वक्त राजकुमारी का विवाह हुआ, उस वक्त वे 16 साल की थी. इसके बाद वो कभी अयोध्या नहीं लौटीं.

अयोध्या में स्मारक


अयोध्या में महारानी हौ का एक स्मारक भी है. संत तुलसीघाट के पास ये स्मारक एक छोटे पार्क में बनाया गया है.

अयोध्या के पूर्व राजपरिवार के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र यहां आने वाले कारक वंश के लोगों की मेहमाननवाजी करते रहे हैं. पिछले कुछ सालों में वो भी कई बार साउथ कोरिया जा चुके हैं. बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र 1999-2000 के दौरान कोरिया सरकार के मेहमान रह चुके हैं. उनका कहना है कि कोरिया के लोग अयोध्या को अपना ननिहाल मानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि दो हजार साल पहले अयोध्या की राजकुमारी और राजा सू-रो के पुत्रों ने ही कोरिया बसाया जो आज कोरिया गणराज्य के रूप में विस्तृत है.

1997 में एक प्रोफेसर अपनी टीम लेकर आए थे. उन्होंने अयोध्या का सर्वे किया और मुझसे भी मिले. लेकिन उन्होंने कोई चर्चा नहीं की. कोरिया जाने के बाद उनका पत्र आया. उसके बाद उस समय कोरिया के प्रधानमंत्री ने मुझे वहां आने के लिए आमंत्रित किया. उनके निमंत्रण पर मैं अपनी पत्नी के साथ कोरिया गया. तब से ये सिलसिला शुरू हुआ.
बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा  (अयोध्या के पूर्व राजपरिवार के सदस्य)

2015-16 में भारत और दक्षिण कोरिया की सरकार के बीच एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर हुआ था. साल 2016 में कोरिया के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार को स्मारक का सौंदर्यीकरण कराने के लिए प्रस्ताव भेजा था.

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी थीम पार्क बनाने का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री के कोरिया जाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक पत्र भी साइन हुआ. उसके बाद यहां पर नए कोरियाई थीम पार्क के लिए जमीन देने की बात आई और जमीन आवंटित भी हो गई, जिसके लिए 24 करोड़ का बजट भी मिला. अब जिस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आएंगे उसी दिन कोरियाई थीम पार्क का उद्घाटन भी करेंगे.
बनवीर सिंह , पत्रकार, अयोध्या

लोगों का मानना है कि इस बार के दीपोत्सव से भारत-कोरिया के संबंधों को नया आयाम मिलेगा.

दीपोत्सव में जो ये कोरिया की प्रथम महिला आ रही हैं इससे निश्चित तौर पर अयोध्या को फायदा मिलेगा और कोरिया को भी फायदा मिलेगा. कोरिया की प्रथम महिला को आमंत्रित करके मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या के विकास के लिए मील का पत्थर साबित किया है.
कमलाकांत सुंदरम, पत्रकार, अयोध्या

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×