पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जब यूएन असेंबली में अपना भाषण दे रहे थे, तब बाहर कई बलूच और भारतीय एक्टिविस्ट बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहे थे. वे मांग कर रहे थे कि पाक भारत में आतंकियों को भेजना बंद करे.
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे अत्याचार और मानवाधिकारों के उल्लंघन की कड़ी निंदा की. बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) ने बुधवार को कहा, ‘’2003 से 20 हजार से ज्यादा पॉलिटिकल एक्टिविस्ट लापता हो गए. उनका गैरकानूनी तरीके से ‘पाकिस्तानी स्टेट सिक्योरिटी फोर्स’ ने अपहरण किया.’'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)