ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों को मिले सुरक्षित जगह: शेख हसीना

शेख हसीना ने म्यांमार में रोहिंग्याओं के लिए सुरक्षित जोन बनाने की अपील की 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने म्यांमार में हिंसा से बचकर उनके देश में पनाह लेने वाले रोहिंग्या मुसलमानों के लिए यूएन की निगरानी में म्यांमार में ही सुरक्षित जोन बनाने का प्रस्ताव पेश किया. शेख हसीना ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, रोहिंग्या मुस्लिमों को रक्षा, सुरक्षा और सम्मान के साथ स्वदेश लौटना चाहिए.

शेख हसीना ने आरोप लगाया कि रोहिंग्या लोग स्वदेश लौट नहीं पाएं इसके लिए म्यांमार के प्रशासन ने सीमा पर बारुदी सुरंगें बिछा दी हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र को तत्काल कदम उठाने चाहिए. उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों की सुरक्षा के लिए पांच सूत्रीय योजना पेश की. इसमें संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में म्यांमार में ही सुरक्षित जोन बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×