ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बवाना चुनाव ने तोड़ा ‘मोदी मिथक’, सुधरेगा AAP का गिरता ग्राफ?

बवाना चुनाव ने तोड़ा मोदी मिथक, AAP एंटी इंकम्बेंसी से निपटने में कामयाब रही. हालांकि पार्टी का वोट शेयर गिरा है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

बवाना विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. यह चुनावी जीत पार्टी के लिए संजीवनी का काम कर सकती है. इस चुनाव ने कई मिथक भी तोड़े हैं.

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राम चंद्र को 59,866 वोट मिले जबकि बीजेपी के वेद प्रकाश को 35,834 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को 31,919 वोट मिले है.

बवाना चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही वोट मांगे गए थे. उम्मीदवार भी आम आदमी पार्टी छोड़कर आया था. इसके अलावा ‘आप’ एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर से भी निपटने में कामयाब रही. यह जीत नगर निगम चुनावों में कड़ी हार के बाद ‘आप’ के लिए बहुत अहमियत रखती है.

जानें आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष, CSDS के निदेशक संजय कुमार और द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से इस जीत के मायने.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×