ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU विरोध प्रदर्शन जब हिंसा में हुआ तब्दील,छात्रों पर बरसी लाठियां

बाहरी अराजक तत्व हैं जो छात्राओं को आगे कर संस्थान की छवि धूमिल करना चाहते हैं- यूनिवर्सिटी प्रशासन

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

छेड़खानी के विरोध में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में धरना-प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं का आंदोलन शनिवार आधी रात हिंसक हो गया. छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज, फायरिंग, पथराव और आगजनी के बाद रविवार सुबह भी बीएचयू के बाहर अशांति का माहौल रहा.

इस बीच, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा की छात्रों का हंगामा यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की साजिश है. शनिवार रात को परिसर हिंसा में बाहरी लोग शामिल थे. त्रिपाठी ने कहा कि छेड़खानी के घटना के दिन ही सुरक्षा अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनायी है जो अपने काम में लगी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×