ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में अगले साल से नहीं बिकेगी शराब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को शराब मुक्त बनाने का बड़ा फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 1 अप्रैल 2016 से बिहार में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से शराब पर पूरी तरह से रोक लगाने का वादा किया था और अब वह जनता से किए गए वादे को पूरा करेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि शराब से गरीबों की सेहत और उनके परिवारों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. शराब की अधिक खपत से घरेलू हिंसा और अपराधों में भी बढ़ोत्तरी होती है.

शराब की बढ़ती खपत से सबसे ज्यादा महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने शराब पर पाबंदी लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया है.

नीतीश ने कहा है कि इस फैसले से बिहार के राजस्व पर बुरा असर पड़ेगा लेकिन राज्य की जनता की भलाई के लिए ये एक जरूरी कदम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×