केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले की जांच शुरू होने से पहले ही कांग्रेस का आरएसएस और दक्षिणपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहराने की निंदा की है.
प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी हमेशा बिना अपना होमवर्क किए ही बोलते हैं. इसलिए उन्होंने दोषी होने का फैसला सुना दिया. बीजेपी कर्नाटक के मुख्यमंत्री से पूछना चाहती है कि राहुल गांधी की एकतरफा दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी के बीच क्या हम एसआईटी से एक निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर सकते हैं."
प्रसाद ने कहा कि गौरी की हत्या राज्य में पहली इस तरह की हत्या नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि तर्कवादी एमएम कलबुर्गी के हत्यारों को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)