ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांधीनगर में संपन्न हुआ गुजरात के नए मुख्यमंत्री का शपथ समारोह 

शपथ समारोह में लाल कृष्ण अडवाणी के साथ अमित शाह और अरूण जैटली भी सहभागी बने.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय रूपानी ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह शपथ के साथ ही गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री बन गए हैं.

राज्यपाल ओ.पी.कोहली ने उन्हें महात्मा मंदिर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नितिन पटेल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गुजरात की निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे.

आनंदीबेन पटेल ने बढ़ती उम्र का हवाला देकर राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री विजय रूपानी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को बधाई दी. दोनों ने आज गांधीनगर में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. मोदी ने ट्वीट कर कहा,

विजय रूपानी, नितिनभाई पटेल और अन्य को बधाई. इन्होंने गुजरात की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए अपनी नई पारी शुरू की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा, “मैं आनंदीबेन की समर्पित सेवा की प्रशंसा करता हूं. जिन्होंने कई वर्षो तक गुजरात के लोगों के लिए अथक काम किया.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×