ADVERTISEMENTREMOVE AD

सात फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन ने फहराया तिरंगा, दिखाया देशप्रेम

निजी जिंदगी की खुशियों पर राष्ट्रीय त्‍योहार को तरजीह देकर समाज को दिया संदेश. 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में विवाह से पहले दूल्हा-दुल्हन ने गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराकर अनूठा संदेश दिया. ध्वजारोहण के बाद दूल्हे ने कहा कि राष्ट्रीय त्‍योहार, मांगलिक आयोजन से बड़ा होता है.

खंडवा में आयोजित राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत इस विवाह की तारीख छह महीने पहले तय की गई थी, जिसे यादगार बनाने के मकसद से पूर्व निर्धारित विवाह की तारीख रद्द करके 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर विवाह की तारीख तय की गई.

दूल्हा-दुल्हन 26 जनवरी की सुबह अपने परिजनों के साथ मांगलिक परिसर पहुंचे. तिरंगे के प्रतीक रंगों वाले गुब्बारे से सजाये गए परिसर में दूल्हा-दुल्हन ने झंडा फहराया और अपने परिजनों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया. देखिए ये वीडियो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×