ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने में जुटी NDRF की टीमें

एनडीआरएफ की टीमें चेन्नई बाढ़ प्रभावित लोगो तक मदद मुहैया कराने में जुटी है. अब तक 16, 000 लोगों को बचाया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की कई टीमें जुटी हुई हैं.

प्रमुख सचिव केजी नंदेसिकन ने कल जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस, आर्मी और एनडीआरएफ की टीमों ने करीब 3,50,000 लोगों को अब तक निकाल लिया है.

एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह ने आज वहां पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के जवानों ने करीब 16,000 लोगों को बचा लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.

राज्य सरकार ने 8 दिसंबर तक सभी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दिए जाने की घोषणा की है.


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×