चेन्नई शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की कई टीमें जुटी हुई हैं.
प्रमुख सचिव केजी नंदेसिकन ने कल जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस, आर्मी और एनडीआरएफ की टीमों ने करीब 3,50,000 लोगों को अब तक निकाल लिया है.
एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह ने आज वहां पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के जवानों ने करीब 16,000 लोगों को बचा लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.
राज्य सरकार ने 8 दिसंबर तक सभी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दिए जाने की घोषणा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: चेन्नई बाढ़
Published: