ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुश्किल की घड़ी में तमिलनाडु के साथ है केंद्र: राजनाथ सिंह

बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए राजनाथ सिंह ने संसद में तमिलनाडु के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु व अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में आई बाढ़ के बारे में बात की.

अपने बयान में उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 269 हो गई है, जबकि पुदुचेरी में दो और आंध्र प्रदेश में 24 लोग मारे गए हैं.

उन्होंने सदन को बताया कि बाढ़ से मोबाइल नेटवर्क को 40 फीसदी जबकि लेंडलाइन नेटवर्क को 20 प्रतिशत नुकसान पहुंचा है.

केंद्र सरकार ने राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 30 टुकड़ियों को तैनात किया है.

अक्टूबर में तमिलनाडु की सरकार ने 8,481 करोड़ रुपए का सहायता राशि की मांग की थी पर केंद्र से तमिलनाडु को 940 करोड़ रुपये दिए गए जबकि आंध्र प्रदेश को 340 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×