चेन्नई में भारी बारिश के चलते नदी में आए तेज बहाव से करीब बीस साल पुराना पुल ढह गया. वीडियो में, गिर रहे पुल से डरे लोगों को चीखते हुए भी सुना जा सकता है.
यह हादसा बीते बुधवार की दोपहर को हुआ जब इस नदी में भारी बारिश के बाद अचानक बढ़े जल स्तर और तेज बहाव से पुल के पिलर ढह गए. चेन्नई में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद शहर के कई उपनगर पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब गए हैं. हालात यह हैं कि सड़क और रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है.
भारी बारिश से अब तक करीब 269 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हजारों लोग बेघर हो गए हैं जबकि कई बिना बिजली और अन्य सुविधाओं के अपने घरों में फंसे हुए हैं. स्कूल, कॉलेजों के साथ-साथ सभी कार्यालयों की भी छुट्टी कर दी गई है.
भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के बीच फंसे लोगों को निकालने के लिए आर्मी, नेवी और नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स के जवानों को लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)