ADVERTISEMENTREMOVE AD

सियासी दल के होर्डिंग से सड़क पर गिरी लड़की,टैंकर से कुचलकर मौत

अवैध होर्डिंग गिरने से सड़क पर गिरी लड़की, टैंकर ने रौंदा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क पर लगाई गई अवैध होर्डिंग की चपेट में आने से सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली 23 साल की शुभाश्री सड़क पर गिर गईं. बैनर में फंसने के बाद शुभाश्री स्कूटी से गिर गईं. इसी दौरान एक पानी के टैंकर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस होर्डिंग को सत्ताधारी अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के कार्यकर्ताओं ने लगाया था.

मद्रास हाईकोर्ट ने सार्वजनिक जगहों पर होर्डिंग लगाने पर प्रतिबंधित लगाया हुआ है. इसके बाद भी अन्नाद्रमुक पार्टी के पदाधिकारी सी.जयगोपाल ने पल्लवरम-थोरईपक्कम रेडियल रोड के बीच में होर्डिंग लगवाए थे.

हादसा उस वक्त हुआ जब शुभाश्री ऑफिस से घर लौट रही थी. इस होर्डिंग पर मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम, दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता और अन्य नेताओं की तस्वीरें थीं. इसे एक पारिवारिक शादी समारोह के लिए लगाया गया था. पन्नीरसेल्वम ने शादी में भाग लिया था.

पुलिस ने बताया कि बैनर लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए टैंकर के चालक को गिरफ्तार किया गया है. चेन्नई कॉरपोरेशन ने बैनर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया है.

दूसरी तरफ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेताया है कि अगर बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए तो वह किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि जनता को असुविधा और यातायात में बाधा डालने वाले बैनरों और होर्डिंग्स को लगाने वालों पर पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी.

स्टालिन ने 23 साल की युवती की मौत को लेकर अन्नाद्रमुक सरकार और राज्य पुलिस की निंदा की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×