ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक तरफ इमरान खान, दूसरी तरफ चेतन चौहान और सिर फोड़ने का वो चैलेंज

1992 वर्ल्ड कप में इमरान खान ने पाकिस्तान को जीत दिलाई थी.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"इमरान खान ने 1992 वर्ल्ड कप में टीम को बांधे रखा था और जीत भी दिलाई. लेकिन क्रिकेट से बहुत अलग है राजनीति. क्रिकेट में तो टीम को बांधे रखा लेकिन सवाल है वो देश को कैसे बांध पाते हैं." पाकिस्तान के आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाले इमरान खान के बारे में ये सवाल उनके साथ 9 टेस्ट और 2 वनडे खेल चुके भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कर रहे हैं.

क्विंट से बात करते हुए चेतन चौहान इमरान के साथ खेले अपने एक खास मैच को याद किया. उस वक्त भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर भी तकरार चलती थी. फैसलाबाद में खेले गए इस टेस्ट मैच में सिर फोड़ देने की धमकी वाली घटना को याद करते हुए चेतन ने बताया,

फैसलाबाद में मैं बैटिंग कर रहा था और इमरान बॉलिंग कर रहे थे, इमरान को इम्मी-इम्मी बोलते थे. सरफराज गली में फील्डिंग कर रहे थे और वो जोर से चिल्लाए...ऐ इम्मी! इसका सिर फोड़ दे. मैं बैटिंग कर रहा था तो मैंने एक बार सुना, फिर दूसरी बार सुना. तीसरी बार जब मैंने सुना तो उनको बोला कि इमरान को क्यों कह रहा है, तू ही तोड़ दे.

चेतन इमरान के उस वक्त के खेल को याद करते हुए बताते हैं, “पहले इस तरह की बहुत ही एग्रेसिव क्रिकेट थी. वो तेज और अच्छी बॉलिंग करते थे. टॉप ऑलराउंडर थे. जैसे हमारे यहां कपिल देव थे, वैसे ही पाकिस्तान में इमरान खान थे. टीम के ऊपर उनका कंट्रोल बहुत अच्छा था. पाकिस्तान के जो बाकी खिलाड़ी थे, उनसे इमरान थोड़े अलग थे.”

बता दें कि पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. और बहुत जल्द इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.

1992 वर्ल्ड कप में इमरान खान ने पाकिस्तान को जीत दिलाई थी.
इमरान खान की पार्टी जीती
(फोटो: एपी)
0

"पाकिस्तान को सुधारना है तो भारत की राह पर चलो"

चेतन चौहान इमरान खान के पीएम बनने के बाद भारत से पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर भी इमरान खान को सलाह दे रहे हैं. चेतन कहते हैं,

इमरान ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताया है जो कि पाकिस्तान के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि थी. कभी किसी ने नहीं सोचा था कि पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियन हो जाएगा, जैसे कपिल देव की कप्तानी में 1983 में भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था. उन्होंने टीम को बांधे रखा था, अब देश को कैसे बांध पाते हैं, ये बहुत कुछ उन पर निर्भर करेगा. राजनीति अलग हो जाती है, क्रिकेट अलग हो जाता है. अगर पाकिस्तान भी भारत जैसी नीति अपना लेगा तो बहुत फायदे में रहेगा और इमरान खान एक सफल नेता साबित होंगे.

कैसे निपटेंगे इमरान पाकिस्तान के 'खस्ताहाल' से?

चेतन चौहान के मुताबिक पाकिस्तान की मौजूदा हालत को सुधारना इमरान के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है. चेतन चौहान कहते हैं,

पाकिस्तान के अंदर बहुत ज्यादा समस्या हैं. बिजली, पानी, भुखमरी है. हर 15 दिन में कहीं बम फटता है, कहीं आतंकवादी घटना होती है. 50-50 लोग मारे जाते हैं. इस समय पाकिस्तान की जो छवि है वो बहुत ही नीचे है.अब वो उसे कितना उभार पाते हैं, वो सब उनके ऊपर है. क्या आर्मी उन्हें डिक्टेट करेगी या आतंकवादी उन्हें डिक्टेट करेंगे, क्या कट्टरपंथी उनपर दबाव डालेंगे, बहुत कुछ उनपर निर्भर करता है. लेकिन, अगर अपने मन से चले और अपने विचारों के साथ चले तो भारत-पाकिस्तान में जो संबंझ बिल्कुल खत्म हो गए उनमें सुधार आ सकता है.

भारत के खिलाफ इमरान का रिकॉर्ड

इमरान खान ने भारत के खिलाफ कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन शतक की मदद से कुल 1091 रन बनाए. साथ ही इमरान ने गेंद से भी कमाल दिखाया है. इमरान ने भारत के खिलाफ कुल 94 विकेट लिए जिसमें 6 बार उन्होंने पांच विकेट लिए. वहीं भारत के खिलाफ 29 वनडे मैच में इमरान ने 35 विकेट लिए. और एक बार उन्होंने एक ही मैच में 5 विकेट भी चटके थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×