ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘छोटी निर्भया’ को सर्जरी के लिए चाहिए खून: मां ने मांगी मदद

इस फोन नं: 8130771074 पर संपर्क कर आप रक्तदान कर सकते हैं. 

छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले साल 9 अक्टूबर को एक परिचित ‘राहुल भैया’ के बलात्कार की शिकार दिल्ली के केशवपुरम की चार साल की ‘छोटी निर्भया’ की 27 फरवरी को एक सर्जरी की जानी है. सर्जरी से 1 सप्ताह पहले 18 फरवरी को उसे खून की जरूरत होगी.

निर्भय की मां आग्रह करती हैं कि आप उनकी बच्ची के लिए रक्तदान कर उसकी मदद करें. समय पर खून न दिए जाने पर उसकी सर्जरी की तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी.

बलात्कार के कारण अंदरूनी अंगों में हुए गंभीर नुकसान के कारण उसकी कोलोस्टोमी सर्जरी की गई थी. इस सर्जरी के तहत बच्ची के पेट में मल-विसर्जन के लिए एक अलग रास्ता बना दिया गया था, ताकि कुदरती रास्ते में हुए घाव ठीक हो सकें.

सफदरजंग अस्पताल में 27 फरवरी को उसकी अगली सर्जरी की तारीख तय की गई है, ताकि मल-विसर्जन का कुदरती रास्ता वापस शुरू किया जा सके.

रक्तदान करने के लिए आप ‘छोटी निर्भया’ के दादा किशन कुमार से संपर्क कर सकते हैं.

फोन नं: 8130771074

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×