संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के झूठे दावों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग बन चुका है. इसलिए टेररिस्तान में तब्दील हो चुके इस मुल्क को मानवाधिकार पर ज्ञान देने की जरूरत नहीं है.
भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि पाकिस्तान को मानवाधिकार पर बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपनी ही धरती पर इसका उल्लंघन करता रहा है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को यह भी समझ लेना चाहिए कि कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)