ADVERTISEMENTREMOVE AD

दंगल गर्ल जायरा वसीम ने कहा- मुझे किसी का रोल मॉडल नहीं बनना 

दंगल में गीता का रोल करने वाली जायरा ने पब्लिकली अपने से नाराज हुए लोगों से माफी मांगी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का रोल करने वाली जायरा वसीम सोमवार को दिनभर अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा का विषय रहीं.

दरअसल, जायरा वसीम ने जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. उसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं. वसीम ने ट्विटर पर इस मीटिंग से नाराज लोगों से माफी मांगी और साथ ही यह कहा कि उन्हें अपने काम पर गर्व नहीं है. वह पोस्ट लिखते ही ट्रेंड होने लगी हालांकि बाद में जायरा ने वह पोस्ट हटा ली.

सोशल मीडिया पर ऐसी बात उठ रही है कि महबूबा मुफ्ती से मिलने की वजह से एक तबका जायरा से नाराज है जिस वजह से जायरा ने माफी मांगी है.

हालांकि पुराने पोस्ट डिलीट करने के बाद फेसबुक पर फिर एक नई पोस्ट लिखते हुए जायरा ने साफ किया कि उन पर कोई दबाव नहीं डाला जा रहा. उन्होंने लिखा, मुझे नहीं पता कि क्यों यह इतना बड़ा मामला बन गया.

जायरा ने एक बयान में कहा कि “बहुत लोगों ने मुझे अपना रोल मॉडल मान लिया है लेकिन मैं उनके लिए मोटिवेशन का कारण नहीं हो सकती हूं.” आगे कहा, उनसे भी ज्यादा काबिल लोग इस दुनिया में है. उनको अपने अंदर का टैलेंट ढ़ूढ़ना चाहिए.

जायरा की उम्र 16 साल है. उन्होंने अभी हाईस्कूल के एग्जाम दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×