दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की तैयारियां भी जोर-शोर से चालू हैं. 23 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक के बाद एक कई योजनाओं का ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि सरकार अब प्याज की खरीदारी कर रही है, जिससे दिल्ली में मोबाइल वैन के जरिए इसकी सप्लाई हो सके और इसे 24 रुपये किलो के हिसाब से बेचा जा सके.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसी के साथ केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना' का भी ऐलान किया, इसके तहत दिल्ली में 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)