ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो: मैंने उस सर्द रात पूरे 7 घंटे दिल्ली के रैनबसेरे में बिताए

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने 257 रैन बसेरे बनाए हैं, जिनमें 20 हजार बेघरों के लिए रुकने का इंतजाम है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर साल ठंड आती है, पत्रकार कैमरा उठाते हैं, 4 रैन बसेरा जाते हैं और 8 लोगों से बात कर आते हैं. इसी पर खबर बन जाती है कि सरकार की लापरवाही, ठंड में ठिठुरते लोग और रैन बसेरा में नहीं है जरूरी इंतजाम. मैं ये नहीं कह रहा कि ये गलत है या पत्रकारों ने सच नहीं दिखाया. सबने अपने हिस्से का काम ईमानदारी से किया हो लेकिन हमें लगता है उस रैन बसेरा की हालत और वहां सोने वालों को समझने के लिए थोड़ा और गहराई में जाना चाहिए.

इसलिए हमने फैसला किया कि हम रैन बसेरों की हालत पर सिर्फ खबर ही नहीं बनाएंगे बल्कि वहां उन लोगों के साथ रैन बसेरे में पूरी रात रहेंगे. उन आम लोगों की तरह जमीन में, उसी कंबल को ओढ़कर वहां रह रहे लोगों की परेशानियों को समझेंगे और रैन बसेरा की हालत को जानने की कोशिश करेंगे. इसलिए हम भी निकल पड़े दिल्ली की सड़कों पर रैन बसेरा ढूंढने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने 257 रैन बसेरे बनाए हैं, जिसमें करीब 20,000 बेघरों के लिए रुकने का इंतजाम है.

हमने रैन बसेरा की खोज निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से शुरू की. कुछ लोगों से पूछने के बाद हम दिल्ली के सराय काले खां इलाके में पहुंच गए. जहां हमें रैन बसेरा मिल गया. सराय काले खां में बने रैन बसेरा में करीब 150 लोगों के रुकने का इंतजाम है. जहां रुकने वालों को अपना पहचान पत्र दिखाना होता है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास पहचान पत्र नहीं होता.

यहां के केयर टेकर से बात करने पर पता चला कि यहां ज्यादातर लोग नशे में होते हैं.

हम हर आने वाले का पहचान पत्र मांगते हैं, लेकिन अगर किसी के पास नहीं हो तो क्या करें, ठंड में मरने तो नहीं छोड़ देंगे ना. यहां 80% लोग नशा करते हैं. लेकिन अगर उन्हें यहां से भगा देंगे तो ये लोग सड़क पर रहेंगे और मर जाएंगे.
केयर टेकर

चूहों और कुत्तों ने बना रखा है रैन बसेरा को अपना घर

हमने भी सबकी तरह अपनी दरी जमीन पर बिछा दी, जब रैन बसेरा के दिए हुए कंबल को ओढ़कर सोने की कोशिश में कर रहे थे तब चूहे जाग चुके थे. छत से लेकर टेबल पर चूहों की फौज थी.

इसी बीच मेरी बात यहां रुकने वाले लोगों से शुरू हो गई. उसमें से एक मेरी तरह ही बिहार से था.

दिहाड़ी मजदूर हैं, 250-300 रुपये कमा लेते हैं रोज. अब गरीब आदमी को इतने बड़े और महंगे शहर में फ्री में सर छुपाने को मिल जाए तो बुरा है. ऐसे भी घर पैसा भेजना होता है, तो किराये का घर ले लेंगे तो पैसा ही कितना बचेगा.
अनिल, दिहाड़ी मजदूर

वहीं, प्रिंटिंग सेंटर पर काम करने वाले अजय बताते हैं, “मैं द्वारका के पास रहता हूं, लेकिन मेरा काम साउथ दिल्ली के इलाके में होता है. और मेट्रो का किराया इतना ज्यादा है कि उससे अगर अपने रूम पर रोज लौटेंगे तो पैसा ही नहीं बचेगा. ठंड बहुत है और सुबह सवेरे ड्यूटी पर जाना होता है, इसलिए यहां रुक गए. लेकिन यहां पहले दिन ही मोबाइल चोरी हो गया. ऊपर से गंदा कंबल और इन चूहों के बीच सोना पड़ता है. लेकिन बस ये सोच कर रुक जाते हैं पैसा बचाना है तो ये सब तो सहना ही पड़ेगा.”

रात गुजर रही थी, ठंड बढ़ती जा रही थी. पूरी रात मुझे नींद नहीं आई.

150 लोगों के लिए 4 शौचालय

सुबह 6 बजे शौचालय के बाहर लंबी लाइन थी. क्योंकि 150 लोगों के लिए सिर्फ 4 शौचालय. इन सब मुश्किलों के बावजूद मैं भी बाकी लोगों की तरह अपने ऑफिस को निकल गया. लेकिन इस रात में एक बात समझ में आई मुझे कि अगर मैं इस 7 घंटे में इन लोगों के दर्द से रूबरू तो हो गया लेकिन अगर मैं ये कहूं कि मैं इनके दर्द और परेशानियों को पूरी तरह समझ गया हूं, तो ये कहना बेईमानी होगी. क्योंकि ये लोग सर्फ रात में सोने की ही नहीं बल्कि दिन में भी अपनी जिंदगी गुजारने के लिए जंग लड़ रहे होते हैं.

वीडियो एडीटर- पूर्णेन्दु प्रीतम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×