ADVERTISEMENTREMOVE AD

धन की बात Ep 17 | आराम के रिटायरमेंट के लिए ऐसे करें प्लानिंग

जानिए किस उम्र में कैसे करें निवेश?

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर- विवेक गुप्ता

धन की बात का ये वीडियो हर उस व्यक्ति के लिए है जो रिटायरमेंट पर आराम की जिंदगी जीना चाहता है और कौन ऐसा नहीं चाहेगा. तो पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला लेकर आए हैं आपके लिए वो तरीके जिन्हें अपनाकर आप भी अपना रिटायरमेंट अच्छे से प्लान कर सकते हैं.

0

रिटायरमेंट के लिए कैसे करें निवेश?

निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं. आप शेयर मार्केट यानी इक्विटी में निवेश कर सकते हैं, डेट इंस्ट्रूमेंट यानी PPF या FD में पैसा लगा सकते हैं, सरकार की पेंशन स्कीम NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) को भी चुन सकते हैं और म्यूचुअल फंड में हर महीने एक निश्चित राशि भी डाली जा सकती है. यानी ऑप्शन तो कई हैं लेकिन बड़ा सवाल यही है कि कैसे तय करें कि कहां, कितना और कब पैसा लगाना है.

ये भी देखें- धन की बात Ep 16 | निवेश के तरीके जिनसे रिस्क कम होगा, कमाई ज्यादा

उम्र से तय होगा, कहां करें निवेश?

गौरव मशरूवाला के मुताबिक, 30 साल की उम्र तक अगर आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर लेते हैं तो न सिर्फ ये एक बेहतरीन कदम होगा बल्कि आप ज्यादा रिस्क लेने की हालत में भी होंगे. इस उम्र तक आप शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा रिस्क के साथ ज्यादा रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. वैसे इस उम्र में आप सरकार का NPS भी चुन सकते हैं लेकिन इसमें ज्यादा निवेश न करें. EPF, PPF की अनदेखी भी न करें.

ज्यादातर दफ्तरों में EPF खुद ब खुद, सैलरी से कट जाता है. थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहें. इस उम्र में निवेश करने से आगे टेंशन कम हो जाएगा.
जानिए किस उम्र में कैसे करें निवेश?
कम उम्र में प्लानिंग यानी रिटायरमेंट पर आराम
(फोटो: iStock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

35-50 की उम्र वाले क्या करें?

शेयर मार्केट में, म्यूचुअल फंड में आप इस उम्र में भी निवेश कर सकते हैं लेकिन अपने लक्ष्य तय करके ही प्लान करें. होम लोन, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी और बुजुर्ग माता-पिता की जिम्मेदारी जैसे लक्ष्यों को तय कर अपना निवेश इक्विटी और डेट में बांट दें ताकि आगे जाकर कोई मुश्किल न आए.

50 की उम्र के बाद इक्विटी में निवेश कम कर दें. इस दौर में इक्विटी और डेट, आधा-आधा रख सकते हैं. इंश्योरेंस स्कीम तो लें लेकिन आजकल इस पर खर्च काफी बढ़ गया है इसलिए थोड़ा ध्यान देकर ही इसे खरीदें. अगर कम उम्र में रिटायरमेंट प्लान कर लिया तो आपका छोटा इनवेस्टमेंट भी रिटायरमेंट के वक्त एक भारीभरकम रकम में बदल चुका होगा.

आप भी पूछ सकते हैं पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल- dhankibaat@thequint.com

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×