ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैब में चर्चा: “रोटी, कपड़ा और मकान जरूरी, धर्म कोई मुद्दा नहीं”

क्या पेशे रास्ते में धर्म आड़े आता है?

छोटा
मध्यम
बड़ा

कैमरा: अभिषेक रंजन, सुमित बडोला

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ दिन पहले, एक यूजर ने फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो से अपना ऑर्डर सिर्फ इसलिए कैंसल कर दिया, क्योंकि डिलीवरी बॉय हिंदू नहीं था. इस यूजर को जवाब देते हुए जोमैटौ ने कहा कि 'खाने का कोई धर्म नहीं होता, ये अपने आप में एक धर्म है.'

इसके बाद ट्विटर पर जोमैटो ट्रेंड करता रहा. इस पर डिबेट छिड़ी और ‘सोशल दंगल’ होने लगा.

जोमैटौ ने कहा कि 'खाने का कोई धर्म नहीं होता, ये अपने आप में एक धर्म है.'

क्विंट की ‘कैब में चर्चा’ के इस एपिसोड में, आरजे स्तुति घोष ने दिल्ली में कैब ड्राइवरों से बात कर ये जानने कि कोशिश की, कि वे क्या सोचते हैं- क्या उनके लिए धर्म मायने रखता है और क्या उनके पेशे के रास्ते में धर्म आड़े आता है?

सुनिए क्या कह रहे हैं कैब ड्राइवर्स.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×