ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमजान में सेहरी के लिए वक्त पर जगाने वाले ‘सेहरखान’ की दास्तां

रमजान के दिनों में सेहरी के लिए लोगों को जगाने वाले सेहरखान की दिलचस्प कहानी

Updated
फीचर
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा: अथर और अभिषेक रंजन

वीडियो एडिटर: कुनाल मेहरा

प्रोडूसर: अभिषेक रंजन

रमजान के दिनों में दिल्ली की रातें बेहद उत्साह वाली होती हैं. लोग रात को 3 बजे उठकर नमाज अदा करने आते हैं, दुकानदार अपनी दुकानें उसी वक्त खोल दिया करते हैं. इस पाक महीने में सेहरी बहुत जरूरी होती है. इसे कोई भी सोकर नहीं गंवाना चाहता. एक अच्छी सेहरी वो होती है जिसमें ये ध्यान रखा जाता है कि लोग दिनभर अपना रोजा रखें और शाम ढलते ही इफ्तारी करें.

0
रमजान के दिनों में सेहरी के लिए लोगों को जगाने वाले सेहरखान की दिलचस्प कहानी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सेहरीवाला' या 'सेहरखान' एक ‘ह्यूमन अलार्म’ क्लॉक यानी घड़ी के जैसे काम करते हैं जो लोगों के घर जाकर उन्हें जगाते हैं. ये प्रथा कब शुरू हुई थी इसका पता लगाना मुश्किल है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये मुगल शासन के वक्त से चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रमजान के दिनों में सेहरी के लिए लोगों को जगाने वाले सेहरखान की दिलचस्प कहानी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे ही एक सेहरखान हैं मोहम्मद इरफान- जो सुबह में क्लिप बेचते हैं और शाम में पार्किंग अटेंडेंट का काम करते हैं. इरफान पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के गेट नम्बर 1 के पास रहते हैं. रमजान के वक्त वो अपना काम रात 9 बजे तक खत्म कर लेते हैं ताकि वो सुबह पौने तीन बजे तक उठ सके और सेहरी का काम शुरू कर सके. ये काम वो अल्लाह के लिए करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रमजान के दिनों में सेहरी के लिए लोगों को जगाने वाले सेहरखान की दिलचस्प कहानी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेहरखान अपने घर से निकलते ही लोगों को जगाने का काम शुरू कर देते हैं. सेहरी के लिए जगाने के साथ-साथ सूरज उगने के ठीक पहले वाली फज्र की नमाज के लिए भी वो बताते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अलार्म और टेक्नोलॉजी के इस जमाने में सेहरखान मोहम्मद इरफान जैसे लोगों की क्या जरूरत है? लेकिन कई रोजेदारों के लिए सेहरखान की आवाज से उठने से बेहतर और कोई अलार्म नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रमजान के दिनों में सेहरी के लिए लोगों को जगाने वाले सेहरखान की दिलचस्प कहानी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान ये काम करीब एक दशक से कर रहे हैं

जब मैं बच्चा था तो अपने घरवालों और रिश्तेदारों को जगाता था. वो मुझे इसके लिए मिठाई देते थे और ईद पर कुछ पैसे भी दिया करते थे.
मोहम्मद इरफान
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रमजान के दिनों में सेहरी के लिए लोगों को जगाने वाले सेहरखान की दिलचस्प कहानी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन अब इरफान बदले में कुछ नहीं चाहते, न पैसे, न कोई ईनाम न ही प्रशंसा. वो अपने अल्लाह में पूरा भरोसा रखते हैं और दुआ ही उनका सच्चा ईनाम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें