ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रविदास मंदिर जाकर दलितों को रिझा पाएंगे पीएम मोदी?

यूपी में बीजेपी, मायावती की इसी पॉलिटिक्स को अब ‘हाईजैक’ करने की कोशिश में जुट गई है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम/संदीप सुमन

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती की गिनती अलग मिजाज वाले नेताओं में होती है. उनकी सियासत में दलित महापुरुषों और संतों का अहम रोल रहा है. इन्हीं महापुरुषों की बदौलत मायावती ने दलितों को राजनीति का ऐसा ब्रांड बना दिया, जिसे पाने की चाहत हर पार्टी को है. यूपी में बीजेपी, मायावती की इसी पॉलिटिक्स को अब ‘हाईजैक’ करने की कोशिश में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर इसकी झलक भी देखने को मिली. 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास की जन्मस्थली पर सिर झुकाया.

श्रद्धालुओं से सत्संग किया और सामाजिक समरसता का संदेश देने की कोशिश की. वैसे तो रविदास की जन्मस्थली पर बीएसपी अपना एकाधिकार समझती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से यहां पर राजनीतिक दलों के सियासी दौरे खूब हुए हैं.

कई दलों के नेताओं ने यहां टेका है मत्था

राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक यहां मत्था टेक चुके हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां आ चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो यहां दो दो बार आ चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि राजनेताओं के इस दौरे में कितनी श्रद्धा और कितना सियासत है. प्रधानमंत्री के संत रविदास की जन्मस्थली पर जाने को लेकर जालंधर से आईं विमला कहती हैं,

वो अपनी वाह-वाह कराने आए हैं. दुनिया-दुनिया में इस बात का शोर है कि मोदी साहब आ रहे हैं, मोदी साहब आ रहे हैं, कोई भी उनके मुंह पर सही बात नहीं बोलता है. जो हमारे हक में होगा हम तो उसे ही कहेंगे.

पंजाब के मलोट से आए लालचंद कहते हैं कि ये सिर्फ स्टंट है, कोई बदलाव नहीं है.

ये लोग मौकापरस्त हैं, ये लोग देख रहे हैं रैदासियों को खुश करने का तरीका देख रहे हैं लेकिन रैदासी न अनपढ़ हैं न बेवकूफ हैं.
लालचंद, मलोट, पंजाब
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलितों को साधने की कोशिश

वाराणसी के सीरगोवर्धन में ही दलितों के सबसे बड़े संत रविदास का जन्म हुआ था. हर साल 19 फरवरी को उनकी जन्मस्थली पर यहां बड़ा जलसा लगता है. देश के कोने-कोने से उनके अनुयायी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. लेकिन चुनावी माहौल में सीरगोवर्धन सियासत का नया अड्डा बन गया है. पीएम मोदी की पैनी नजर उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और हरियाणा तक है, क्योंकि इन प्रदेशों में बड़े पैमाने पर संत रविदास के अनुयायी है. यहां की सियासत में रैदासियों का बड़ा रोल रहता है. 19 फरवरी को हर साल रैदासी अपने गुरु की जन्मभूमि पर पहुंचते हैं. ऐसे में ठीक लोकसभा चुनाव से पहले मोदी के पास इन्हें लुभाने के लिए ये अच्छा मौका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×