जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार रात हुए आतंकी हमले में अब तक बीएसएफ का 1 जवान शहीद हो चुका है. इस आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. 46 राष्ट्रीय रायफल्स का ये कैंप उरी सेना मुख्यालय से 46 किलोमीटर दूर है.
फिदाइन आतंकियों की एक टीम ने आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया. वहीं, दूसरी टीम ने झेलम नदी की तरफ से गोलीबारी की. आतंकी किसी तरह आर्मी कैंप पर घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आर्मी ने मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकियों को कैंप के बाहर ही रोक दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)