राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों की ओर से पहलू खान को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में राजनीति तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है, जो पेश की जा रही है. वहीं कांग्रेस ने मुख्तार अब्बास नकवी के बयान पर सवाल उठाए.
नकवी के बयान पर गुलाम नबी आजाद ने तीखे वार किए. आजाद ने कहा कि
न्यूयॉर्क टाइम्स तक ने इस घटना के बारे में छापा है, उसके बाद भी नकवी इस घटना को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, ये बहुत शर्म की बात है.
हालांकि, बाद में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले पर राजस्थान सरकार ने संज्ञान लिया है, कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
यह भी पढ़ें: अलवर: गौरक्षकों से हुई पिटाई के बाद एक मुस्लिम की मौत
अलवर कांड पर बोले राहुल, राज्यसभा में हंगामा
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)