ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा: नौसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त

हादसे के बाद करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद रहा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा के आईएनएस हंसा नौसैनिक हवाई अड्डे पर भारतीय नौसेना का एक मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर चल रहा था, उसी वक्त अचानक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसी समय विमान में आग लग गई. हालांकि पायलट विमान से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में सफल रहा.

गोवा एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के कारण नागरिक एयरपोर्ट पर विमानों का आगमन और प्रस्थान कुछ देर के लिए बंद रहा, जिससे कई विमानों का टाइम टेबल बिगड़ गया. नौसैनिक हवाई अड्डा, गोवा एयरपोर्ट के नजदीक ही है.

गोवा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ट्विटर पर कहा कि आम लोगों के लिए विमान का परिचालन दोबारा चालू कर दिया गया है.

चश्मदीदों ने बताया कि विमान उड़ान भरने से पहले ही रनवे पर फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें- क्या कमला मिल्‍स कंपाउंड हादसे का इंतजार कर रहा था?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×