ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी की रैली में बोले लोग- ‘कांग्रेस को एक बार आजमाना है’

गुजरात के खेड़ा में राहुल गांधी की रैली में आए लोगों से क्विंट ने की बात

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ रैलियां करके अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात के खेड़ा में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जब दलितों पर अत्याचार हुआ, तो पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा. उसके बारे में वो कुछ भी बात नहीं करते हैं. मोदी जी आज सिर्फ मोदी जी की बात करते हैं.’’

पीएम मोदी की खिंचाई करते हुए राहुल गांधी बोले, "मैं 22 साल की बात नहीं कर सकता हूं क्योंकि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. भविष्य की बात मैं कर नहीं सकता. क्योंकि अगर मैं करुंगा, तो गुजरात उसे मानेगा नहीं."

गुजरात के खेड़ा में राहुल गांधी की रैली में आए लोगों से क्विंट ने बात की. उनसे जानना चाहा कि आखिर वो किन मुद्दों का हल चाहते हैं. देखिए उन्होंने क्या कहा-

हम मोदी जी को देख चुके हैं. अब राहुल जी को आजमाना चाहते हैं. क्योंकि मोदी जी की वजह से महंगाई बहुत बढ़ गई है. जीएसटी से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. पैसे वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन मिडिल क्लास लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या हैं.
रितु
इन मंत्रियों को एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. हर किसी की अपनी इमेज है, उनकी अपनी पहचान है. उन सबको मिल जुलकर चुनाव लड़ना चाहिए.
प्रतिभा
मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने गुजरात में विकास किया है. लेकिन असली विकास तो अहमदाबाद में हुआ है. गांव में विकास नहीं हुआ है.
आर जे चावड़ा
मेरे ऊपर 36 हजार रुपये का दंड है. इस वजह से मैं इधर उधर भटक रहा हूं. इसी से परेशान होकर मैं राहुल गांधी की रैली में आया हूं.
सोमेश्वर

गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा. राज्य के इस चुनाव का नतीजा 18 दिसंबर को आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×