केम छो गुजरात....
ठंडे मौसम के साथ-साथ गुजरात में चुनावी मौसम भी चल रहा है. एक तरफ बीजेपी है, जिसने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के पिछले कई विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जो पिछले 22 सालों से राज्य की सत्ता से बाहर है.
इनके अलावा राज्य में तीन ऐसे युवा भी हैं, जिन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के सिर में दर्द कर रखा है- हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी. ये तीनों पाटीदार, ओबीसी और दलित समुदाय के लोगों का नेतृत्व करते हैं. अब सबकी नजर इस पर है कि क्या ये तीनों युवा इस बार चुनाव की हवा बदल पाएंगे?
लेकिन इस बार चुनावों में आपको क्विंट पर नजर क्यों बनाए रखी रहनी चाहिए.
क्योंकि हम बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के इंटरव्यू लेकर आ रहे हैं और उनसे वो सवाल कर रहे हैं, जिसका उत्तर आपके लिए जानना जरूरी है. इसके अलावा हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश पर भी करीब से नजर बना रखी है.
और सबसे खास बात ये है कि हमारा चुनावी कवरेज सिर्फ नेता पर ही आधारित नहीं है. हमने हमारी खास सीरीज 'गुजरात की आवाज' में राज्य के कोने-कोने में जाकर सैकड़ों लोगों से उनके मुद्दों के बारे में बात की है. उन मुद्दों के बारे में जिनसे उनका किसी पार्टी की ओर झुकाव बनता है या हटता है. उन्होंने जीएसटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, शराबबंदी से लेकर विकास जैसे कई मुद्दे उठाए हैं.
गुजरात चुनाव से संबंधित जब आपको सब कुछ एक ही जगह पर देखने और पढ़ने का अवसर मिल रहा है, तो कहीं और जाने की क्या जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)