ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive। रूपाणी ने बताया, कैसे लाएंगे 150 से ज्यादा सीटें

गुजरात चुनाव से पहले सीएम विजय रूपाणी के साथ द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में राहुल गांधी के प्रचार अभियान से बीजेपी कैसे निपटेगी? अभी तक मीडिया में सिर्फ अनुमान ही लगाए जा रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पहली बार पार्टी के चुनाव अभियान के बड़े राज सामने रख दिए हैं. क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से इंटरव्यू में रूपाणी ने पहली बार हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी पर भी अपना रुख साफ किया.

शेयर ट्रेडिंग से जुड़े एक मामले पर सेबी के जुर्माने के सवाल पर रूपाणी ने पहली बार इतने खुलकर सफाई दे डाली.

राहुल गांधी और कांग्रेस पर क्यों भड़के रूपाणी?

शांत स्वभाव के विजय रूपाणी राहुल गांधी का जिक्र किए जाने पर थोड़ा उत्तेजित हो जाते हैं. गुस्से में उन्होंने ये भी कह दिया कि कांग्रेस और राहुल दोनों गप लड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस ने तीन लोगों को अपना काम आउटसोर्स कर दिया है.

हार्दिक, अल्पेश, मेवानी बड़ी चुनौती

रूपाणी हार्दिक, अल्पेश और मेवानी को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं? रूपाणी ने इस सवाल के जवाब में ये बता दिया कि पार्टी ने इन तीनों युवा नेताओं से निपटने की क्या तैयारी की है.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने पहली बार वो तमाम वजह बताईं, जिनसे बीजेपी को 55 परसेंट वोट शेयर और 150 से ज्यादा सीटें पाने का भरोसा है.

मीडिया में राहुल कब तक छाए रहेंगे?

रूपाणी के मुताबिक, गुजरात में राहुल गांधी का जलवा तभी तक है, जब तक मोदी जी का दौरा नहीं शुरू हुआ है. ये तय है कि रूपाणी को एंटीइनकंबेंसी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लगातार 20 सालों से बीजेपी की सरकार है.

तो क्या रूपाणी इससे परेशान हैं? गुजरात के चुनाव में बीजेपी ने अमेठी को मुद्दा क्यों बनाया? सोशल मीडिया पर 'विकास पागल हो गया' जैसे मजाक से निपटने के लिए बीजेपी क्या कर रही है? विजय रूपाणी ने पहली बार इतने तीखे सवालों का सामना किया और करीब-करीब सभी का खुलकर जवाब भी दिया.

रूपाणी का इंटरव्यू देखिए, क्योंकि ये गुजरात में बीजेपी की चुनाव रणनीति की काफी हद तक तस्वीर सामने रखता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×