ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive। रूपाणी ने माना शेयर खरीदे, लेकिन नुकसान में बेचे

विजय रूपाणी पर आरोप था कि सारन केमिकल्स नाम की कंपनी के शेयरों में गलत तरीके से ट्रेडिंग की.

छोटा
मध्यम
बड़ा

विजय रूपाणी मानते हैं उन्होंने सारंग केमिल्स के शेयर खरीदे थे. लेकिन नुकसान में बेचे. उऩ्होंने पहली बार खुलकर सेबी के जुर्माने से जुड़े मामले की पूरी जानकारी सामने रख दी है.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी उनका इस्तीफा मांग तो रहे हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम होगा कि सेबी क्या है और शेयर ट्रेडिंग क्या है.

द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया को दिए इंटरव्यू में रूपाणी ने बताया कि उन्होंने शेयर 2009 में खरीदे थे और तब वो विधायक या मंत्री नहीं थे.

रूपाणी पर क्या था सेबी का मामला?

विजय रूपाणी के परिवार और 21 दूसरे लोगों पर साठगांठ कर सारंग केमिकल्स नाम की छोटी कंपनी के शेयर के दाम चढ़ाने के मामले में सेबी ने जुर्माना लगाया था. लेकिन सिक्योरिटी अपीलेट ट्रिब्यूनल ने सेबी के फैसले पर रोक लगा दी है.

रूपाणी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शेयर कब खरीदे, कब बेचे और कितने के शेयर थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×