ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा चुनाव: BJP से ऑफर, भूपेंद्र हुड्डा से 'अदावत', दलित नजरअंदाज? क्या बोलीं कुमारी शैलजा

क्या कुमारी शैलजा सीएम पद की रेस से बाहर हो गई हैं ?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पार्टी के अंदर कुछ बातें होती हैं, ये नाराजगी की बात नहीं है, मुद्दे होते हैं, फैसले होते हैं, और हम पार्टी के अंदर उन बातों को उठाते हैं. लोगों की उम्मीदें होती हैं, फिर मंथन होते हैं. टिकट बंटवारे को लेकर कुछ विवाद थे, अब देखेंगे कि पार्टी के अंदर हमारी बात चलती है." ये बयान है हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस की दलित और महिला चेहरा कुमारी शैलजा का.

दरअसल, हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के टिकट बंटवारे के बाद कुमारी शैलजा कुछ दिनों के लिए चुनावी प्रचार से लेकर घोषणापत्र जारी होने वाले कार्यक्रम में नहीं दिखीं, जिसके बाद कुमारी शैलजा को लेकर सवाल उठने लगे. इसी बीच पूर्व सीएम और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर दिया. वहीं कुमारी शैलजा और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अदावत की खबरों को भी बल मिला.

माना जाता है कि कांग्रेस के टिकट बंटवारे में हुड्डा गुट के ज्यादा लोगों को टिकट मिलने की वजह से कुमारी शैलजा नाराज हो गई थीं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर क्विंट ने कुमारी शैलजा से खास बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कुमारी शैलजा सीएम पद की रेस से बाहर हो गई हैं?

ये अंदर और बाहर की बात नहीं है, कुछ लोगों की उम्मीदें होती हैं, लोगों की चाहत होती है, लेकिन इसपर आखिरी मुहर लगती है हाईकमान की, वो फैसला करेंगे कि कौन सीएम बनेगा.

हरियाणा चुनाव के बीच 13 दिनों से आप कहां थीं?

ऐसी कोई खास वजह नहीं थी, कुछ बातें होती हैं, पार्टी के अंदर की बातें होती हैं, लेकिन न मैं कांग्रेस से दूर हूं, न कांग्रेस मुझसे दूर है. बाकी हमारे लोग लगे हुए हैं जमीन पर, पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं. हमारी जीत होगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के कैंडीडेट के लिए प्रचार करेंगी?

अभी देखेंगे, वक्त है अभी.

बीजेपी जॉइन करने का खुला ऑफर मिला था?

राजनीतिक हिसाब से उनकों भी पता है शैलजा नहीं जाएगी, और लोगों को भी पता है कि मैं नहीं जाऊंगी. बीजेपी में शामिल होने का सवाल ही नहीं होता. विचारधारा से हमारा बीजेपी में जाने का मतलब ही नहीं है. बीजेपी से हमारा कोई सरोकार नहीं है. हम हमेशा से कांग्रेसी हैं.

बता दें कि कुमारी शैलजा, कांग्रेस नेता चौधरी दलबीर सिंह की बेटी हैं. वो हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं. इससे पहले वो अंबाला से भी सांसद रह चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×