इलस्ट्रेटर: यज्ञा सचदेवा
क्रिएटिव प्रोडूसर: पुनीत भाटिया
डायलॉग: बादशा रे, साइरस जॉन, दिव्यानि रतनपाल, यज्ञा सचदेवा
सिंगर: उर्मि भट्टाचार्य, राहुल, बादशा रे
होली का त्योहार जैसे रंगों के बिना अधूरा है वैसे ही मस्ती, हंसी, ठिठोली के बिना भी होली का रंग नहीं जमता.
ये भी पढ़ें- ‘रंग बरसे’ से ‘बलम पिचकारी’ तक, इन गानों के बिना फीकी है होली
ट्रेन में सफर के दौरान राजनीति पर बहस हो या फिर चाय की दुकान पर शाहरुख खान बेहतर ऐक्टर है या सलमान. फिर चाहे आप देशभक्ति पर दो ग्रुप को भिड़ते देख लें या एक पड़ोसी को दूसरे पड़ोसी की चुगली करते. मतलब ये सब जिंदगी का हिस्सा है.
ऐसे में ये एनिमेटेड वीडियो हमारे सामने करीब करीब हमारे समाज की सच्ची तस्वीर लेकर आया है.
पहले एक सरकारी बाबू और बिजनेसमैन इस बात पर भिड़ जाते हैं कि देश को किसने ज्यादा लूटा है. फिर एक आंटी और यंग लड़की के बीच बातों के तीर इस बात पर चल जाते हैं कि कौन भारत की इमेज और संस्कार को डुबो रहा है. इसके बाद दो दोस्त नेशनल एंथम और राष्ट्रवाद पर वाद-विवाद में उलझ जाते हैं.
अब बारी आती है नेशनल बहस की, अरे वही, अपनी राजनीति, लेकिन इस बहस को भी होली ने रंग दिया है. रंग चढ़े भारतीयों में अब कोई अंतर नहीं बता पाएगा.
होली पर कुछ भी हो सकता है. रंग लगने पर दो अलग विचारधारा और सोच के लोग भी हूबहू एक जैसे दिखते हैं. चाहे एक दिन के लिए ही सही, रंग हमारे बीच के भेदभावों को मिटा देते हैं.
आशा करते है इस साल की होली हमें एक दूसरे के करीब लाएगी, खासकर उन लोगों के जिनसे हम सबसे ज्यादा बहस करते हैं.
हैप्पी होली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)