ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड: समुद्र तट पर सैकड़ों व्हेलों की मौत

इस घटना के बारे में जब लोगों को पता चला, तो वो भी मदद के लिए सामने आए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के गोल्डन बे बीच पर उस समय सब हैरान रह गए जब उन्होंने सैकड़ों व्हेल मछलियों को एक साथ देखा. यहां 416 व्हेल फंस गई थीं जिसमें से 300 की मौत हो चुकी है. बाकी मछलियों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से दोबारा समंदर में छोड़ा जा रहा है.

न्यूजीलैंड के संरक्षण विभाग के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में व्हेल मछलियों का मरना एक बड़ी घटना है.

हालांकि जब इस घटना के बारे में लोगों को पता चला, तो वो भी मदद के लिए सामने आए. लोगों ने मछलियों पर पानी डाला और बचावकर्मियों के साथ मिलकर जिंदा बची मछलियों को समुद्र में वापस छोड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×