ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोप टेस्ट में फेल हुईं शारापोवा, क्या खत्म हो जाएगा उनका करियर?

शारापोवा ने सोमवार को कहा कि वे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण 2006 से ही ‘मिल्ड्रोनेट’ दवा ले रही हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने सोमवार को बताया कि जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान हुए ड्रग टेस्ट में वे असफल हुई हैं.

शारापोवा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण 2006 से ही ‘मिल्ड्रोनेट’ नामक दवा ले रही हैं. उन्हें पता नहीं था कि इस दवा को इस साल की शुरुआत में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) द्वारा निषिद्ध सूची में शामिल कर लिया गया है.

रूस की टेनिस स्टार द्वारा घोषणा किए जाने के एक घंटे बाद अंतरराष्‍ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में बताया कि 28 वर्षीया खिलाड़ी पर 12 मार्च से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

इस मामले में पहली बार असफल होने वाले खिलाड़ियों पर आमतौर पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×