AIBA यूथ वुमन चैंपियनशिप के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. 19 नवंबर को गुवाहाटी में मैच होगा. इस मौके पर भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ियों से द क्विंट ने बातचीत की.
खिलाड़ियों ने अब तक के अपने सफर के बारे में कई बातों का जिक्र किया.
17 साल की ज्योति ने बताया कि उनके गांव के लोग उनसे कहते थे कि ये खेल महिलाओं के लिए नहीं है. लेकिन उनकी मां ने उन्हें सपोर्ट किया और बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दिलाने में मदद की.
ज्योति ने सर्बिआ में हुए छठे गोल्डन ग्लोब बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल और इस्ताम्बुल में खेले गए 31वें इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं साक्षी कहती हैं कि उन्होंने विजेंदर सिंह को देखने के बाद बॉक्सिंग शुरू की थी.
पांच बार वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरी कॉम का कहना है कि सीनियर बॉक्सर आज भी पुराने तरीके से ही बॉक्सिंग करते हैं.
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
रिपोर्टर: अंजना दत्ता और उदिता दत्ता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)