फ्लाइट में बिल्कुल देसी पैसेंजर्स के साथ उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार. ये बेहतर होगा या बदतर उसके लिए तो वीडियो देखा जाना बाकी है. लेकिन बता दूं, भले ही इससे केबिन के अंदर अशांति फैल जाए लेकिन सब एक-दूसरे से जुड़े तो रहेंगे. जमीन हो या आसमान!
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने सैटेलाइट और जमीनी नेटवर्क दोनों के जरिए देश में हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए मोबाइल टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं देने की सिफारिश की है. फ्लाइट में अब इंटरनेट और फोन बंद करने का झंझट नहीं होगा. बस टेलीकॉम डिपार्टमेंट की मंजूरी मिलते ही सर्विस अमल में आ जाएंगी.
इसलिए हम जल्द ही डोमेस्टिक एयरलाइंस में कुछ ऐसे ही यात्रियों को देखने (सुनने की) की उम्मीद कर रहे हैं, जैसा आपको वीडियो में देखने को मिल रहा है. तो अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!
AIR में सब कुछ FAIR है. यानी उड़ान के दौरान सब जायज है.
क्या ख्याल है ? अगली बार यात्रा के दौरान आपको भी ऐसे पैसेंजर्स मिल जाएं तो, आप हैरत में न पड़ जाएं!
वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया
प्रोड्यूसर: अाकीब रजा खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)