ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लाइट में फोन और इंटरनेट के साथ ऐसे यात्री भी मिल गए तो!

अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लाइट में बिल्कुल देसी पैसेंजर्स के साथ उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार. ये बेहतर होगा या बदतर उसके लिए तो वीडियो देखा जाना बाकी है. लेकिन बता दूं, भले ही इससे केबिन के अंदर अशांति फैल जाए लेकिन सब एक-दूसरे से जुड़े तो रहेंगे. जमीन हो या आसमान!

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने सैटेलाइट और जमीनी नेटवर्क दोनों के जरिए देश में हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए मोबाइल टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं देने की सिफारिश की है. फ्लाइट में अब इंटरनेट और फोन बंद करने का झंझट नहीं होगा. बस टेलीकॉम डिपार्टमेंट की मंजूरी मिलते ही सर्विस अमल में आ जाएंगी. 

इसलिए हम जल्द ही डोमेस्टिक एयरलाइंस में कुछ ऐसे ही यात्रियों को देखने (सुनने की) की उम्मीद कर रहे हैं, जैसा आपको वीडियो में देखने को मिल रहा है. तो अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!

0
अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!
अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!
अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!
अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अपने सीट बेल्ट को कस लें, क्योंकि ये उड़ान काफी दिलचस्प और जबर होने वाली है!
ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIR में सब कुछ FAIR है. यानी उड़ान के दौरान सब जायज है.

क्या ख्याल है ? अगली बार यात्रा के दौरान आपको भी ऐसे पैसेंजर्स मिल जाएं तो, आप हैरत में न पड़ जाएं!


वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

प्रोड्यूसर: अाकीब रजा खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×