इशरत जहां मामले पर गुजरात हाई कोर्ट की तरफ से गठित किए गए विशेष जांच दल के वरिष्ठ सदस्य सतीश वर्मा ने गुरूवार को कहा कि इशरत जहां को फर्जी एंकाउंटर में मारा गया.
उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने उनपर किसी करह का दबाव नहीं बनाया.
आईपीएस अधिकारी और एसआईटी सदस्य सतीश वर्मा ने गृह मंत्रालय के पूर्व अधिकारी, आर वी एस मणि के आरोप को भी खारिज किया है. मणि ने जांच दल पर उन्हें सिगरेट से जलाकर प्रताड़ितकरने का आरोप लगाया था.
एक टीवी चैनल को उन्होंने कहा -
एक 19 साल की लड़की की सोची-समझी हत्या को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर सही नहीं ठहराया जा सकता है.सतीश वर्मा, एसआईटी सदस्य
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)