ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसरो का छठा नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1F लॉन्च

श्रीहरिकोटा से PSLV के जरिए इसरो का छठा नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1F लॉन्च.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने छठे नौवहन उपग्रह IRNSS-1F का गुरुवार शाम एक भारतीय रॉकेट के माध्यम से सफल प्रक्षेपण किया.

44.4 मीटर लंबे व 320 टन वजनी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) के एक्सएल संस्करण रॉकेट ने उपग्रह के साथ शाम चार बजे उड़ान भरी.

भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (IRNSS) के तहत कुल सात उपग्रह हैं, जिनमें से IRNSS-1A, IRNSS-1B IRNSS-1C, IRNSS-1D, IRNSS-1E को पहले ही कक्षा में स्थापित किया जा चुका है.

छठा उपग्रह IRNSS-1F जल्द ही अन्य पांचों उपग्रहों के साथ काम करना शुरू कर देगा.

20 मिनट के उड़ान के बाद पृथ्वी से 488.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर यह IRNSS-1F उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर देगा.

एक अधिकारी ने कहा कि उपग्रह का जीवनकाल 12 साल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×