ADVERTISEMENTREMOVE AD

VIDEO | क्विंट पर इनकम टैक्स का छापा बदले की कार्रवाई है: चिदंबरम

क्विंट के खिलाफ I-T एक्‍शन पर बोले चिदंबरम- सरकार क्विंट को बड़ा आलोचक मानती है इसलिए आवाज दबाना चाहती है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 अक्टूबर को क्विंटिलियन मीडिया के फाउंडर राघव बहल के घर और क्विंट दफ्तर में इनकम टैक्स अधिकारियों के ऑपरेशन की चौतरफा आलोचना हो रही है.

क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने खास कार्यक्रम राजपथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम से इस मुद्दे पर बात की. चिदंबरम ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि ये साफ है कि सरकार के नोटबंदी, जीएसटी जैसे फैसलों पर क्विंट के लिए स्टैंड की वजह से ये कार्रवाई की गई. क्विंट को सरकार अपना बड़ा आलोचक मानती है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस जारी करे. अकाउंट बुक देखे. कागजात की जांच करे.अगर कैपिटल गेन होगा तो टैक्स होगा. लेकिन इन सब में ‘सर्च’ के लिए लोगों की ‘आर्मी’ पुलिस प्रोटेक्शन के साथ भेजने की क्या जरूरत है? आप क्या ‘सर्च’ कर रहे हैं? आप नोटिस जारी करें, लोग अपने कागजात दिखाएंगे. उन्हें दिखाना पड़ेगा. मैं सोच भी नहीं सकता कि कथित कैपिटल गेन की जांच को लेकर इतने बड़े आॅपरेशन की जरूरत है. साफ है हम समझ चुके हैं कि ये क्विंट के लिए गए स्टैंड की वजह से हुआ. नोटबंदी के बाद आपने सरकार की आलोचना की. आपने जीएसटी लागू करने को लेकर सरकार की आलोचना की. फंड जारी किए बिना कई योजनाओं को वापस ले लेने की आलोचना की. आज आप सरकार और सबसे बड़े नेतृत्व के बड़े आलोचक हैं.
पी चिदंबरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री

चिदंबरम ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए हुए कहा कि ये सरकार मतभेद की आवाज दबाना चाहती है क्योंकि ये निरंकुश सरकार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×