ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के खौफ के बीच कैसा रहा JEE मेन का पहला दिन?

COVID-19 गाइडलाइंस और सावधानी के बीच, देशभर में JEE मेन की परीक्षा आयोजित की गई

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कुनाल मैहरा

COVID-19 गाइडलाइंस और सावधानी के बीच, आज देशभर में JEE मेन की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के पहले दिन, क्विंट ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों से बात की, ताकि कोरोनोवायरस महामारी के दौरान परीक्षा में होने वाली कठिनाइयों को समझा जा सके.

0

हमें छात्रों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ छात्र कह रहे थे कि परीक्षा आयोजित कराना सही था, नहीं तो उनका साल बर्बाद हो जाता, वहीं कुछ छात्रों का कहना था कि परीक्षा नहीं भी होती तो ऐसा कुछ भारी नुकसान नहीं हो जाता.

छात्र परीक्षा के दौरान किए गए इंतजामों से खुश नजर आए. लेकिन उनका कहना था कि ऐसे अनिश्चितता के माहौल में पढ़ाई करना उनके लिए मुश्किल हो गया था.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की हेल्थ गाइडलाइंस के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों में स्टूडेंट्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. मास्क, सेनिटाइजर के साथ छात्र परीक्षा हॉल में थे.

आपको बता दें कि JEE मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होनी है. वहीं, मेडिकल में दाखिले के लिए होने वाली NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.

देशभर में छात्र कोरोना वायरस महामारी के बीच JEE मेन और NEET की परीक्षा आयोजित कराने का विरोध कर रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×