ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम बताएं कि मेरी गलती कहां है: कीर्ति आजाद

डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के बाद बीजेपी से निलंबित कीर्ति आजाद ने प्रधानमंत्री से पूछी अपनी गलती.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी से सस्‍पेंड किए जाने के एक दिन बाद सांसद कीर्ति आजाद ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग करते हुए उनसे पूछा है कि आखिर उनसे गलती कहां हुई है?

कीर्ति आजाद ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं किसी को परेशानी में नहीं डालना चाहता हूं. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि मैंने क्‍या गलत किया है.’

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं पिछले 9 साल से डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं. क्‍या मुझे इसकी सजा दी गई? पिछले 9 साल से पार्टी के किसी सदस्‍य ने इस मुद्दे (डीडीसीए) को नहीं उठाया.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×