ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता की टैक्सी बनी दुर्गा पूजा पंडाल की शान

कोलकाता की सड़को शान पीली टैक्सी इस बार दुर्गा पूजा में पंडालों की शान बनती नजर आई. 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरे भारत में पीली टैक्सियों पर दोहरी मार पड़ी है. एक तो 2014 में हिंदुस्तान मोटर्स ने अम्बेस्डर कारें बनाना बंद कर दी. दूसरा अोला-उबेर जैसी कंपनियों के आने से इन टैक्सियों पर भारी मार पड़ी है. ये पीली अंबेस्डर टैक्सियां अब सड़कों पर नहीं सिर्फ एक कोने में खड़ी दिखाई देती हैं.

ये टैक्सियां खासकर कोलकाता की पहचान हुआ करती थीं. इसी पहचान को वापस लाने और इन पीली टैक्सियों की हालत दर्शाने के लिए कोलकाता के एक पंडाल इनको सजाया गया. बेलीघटा 33 पल्ली क्लब में द्वारा बनाए इस पंडाल में इन टैक्सियों की यादों का ताजा किया गया.

(इनपुट्स: ANI)

वीडियो एडिटर: शशांत कुमार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×