ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के पत्रकार बोले- लालू राजनीति के सूर्य, नीतीश साइड लाइन

बिहार के पत्रकारों के साथ क्विंट की चौपाल

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बिहार में पत्रकार दबाव में काम कर रहे हैं? लालू यादव के बिना बिहार की राजनीति का हाल कैसा है? नीतीश कुमार ने बिहार में कैसा काम किया? ऐसे ही कई सवालों को समझने और जनता के मूड की इनसाइड स्टोरी जानने के लिए इसबार क्विंट की चौपाल लगी मुजफ्फरपुर के पत्रकारों के साथ.

इस चौपाल की शुरुआत पत्रकारों की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल से हुई, जिसमें ज्यादातर पत्रकारों का मानना है कि कुछ लोगों की वजह से पत्रकारिता धूमिल हुई है. साथ ही कई बार दबाव में भी काम करना पड़ता है.

क्या पत्रकार दो धड़े में बंट गए हैं? इस सवाल पर दैनिक भास्कर के सीनियर पत्रकार मदन कुमार कहते हैं कि मीडिया कभी राहुल तो कभी पीएम मोदी का पक्ष लेता है, जो कि पत्रकारिता के लिए खतरनाक है.

0

पीएम मोदी ने फिल्म एक्टर अक्षय कुमार को क्यों दिया इंटरव्यू?

बता दें कि अभी हाल ही में पीएम मोदी ने फिल्म एक्टर अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों में ये सवाल उठने लगा कि प्रधानमंत्री चुनाव के वक्त किसी फिल्म एक्टर को इंटरव्यू क्यों दे रहे हैं. इसी सवाल पर सीनियर पत्रकार सुजीत कुमार पप्पू कहते हैं कि कोई भी इंसान पत्रकार हो सकता है इसलिए अक्षय कुमार के इंटरव्यू लेने में कोई दिक्कत नहीं है. जब सोशल मीडिया के जरिए लोग खबर अखबार में छपने से पहले एक दूसरे के साथ शेयर कर लेते हैं तो पीएम के इंटरव्यू में किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.

हालांकि, चौपाल में मौजूद बाकी पत्रकारों को इस बात से आपत्ति थी कि जब देश इतने बड़े चुनाव में लगा है तब पीएम जरूरी सवालों के जवाब ना देकर फिल्म एक्टर को इंटरव्यू दे रहे हैं.

अक्षय कुमार को इंटरव्यू देकर पीएम मोदी क्या बताना चाहते हैं? क्या देश में एंकर और रिपोर्टर की कमी हो गई है? कई पत्रकार पीएम मोदी से जवाब मांग रहे हैं. चुनाव के वक्त नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू का क्या मतलब है?
सचिदानंद, पत्रकार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव के बिना बिहार का चुनाव

बिहार की राजनीति में यह पहला मौका है जब आरजेडी चीफ लालू यादव एक्टिव पॉलिटिक्स में मौजूद नहीं है. लालू चारा घोटाला मामले में जेल में हैं. ऐसे में बिहार के चुनाव में क्या असर पड़ेगा इस पर पत्रकारों ने अपनी राय रखी.

बिहार की पॉलिटिक्स में पहली बार लालू यादव एक्टिव नहीं हैं. लेकिन सबसे बुरा ये है कि दोनों बेटों में तकरार हो रही है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा खोलने की बात कही थी. आरजेडी गठबंधन में भी है ज्यादा नहीं बन रही है. ऐसे में इसका फायदा बीजेपी को हो सकता है.
सुकांत सौरभ, पत्रकार

वहीं, दैनिक भास्कर के सीनियर पत्रकार संतोष पांडे की मानें तो लालू यादव बिहार की राजनीति के सूर्य हैं, उनके बिना बिहार की राजनीति 10% भी नहीं है.

आप इस बात का अंदाजा इस तरह लगा सकते हैं कि जो काम सरकार ने नहीं किया, उस पर चर्चा नहीं हो रही बल्कि लालू यादव का नाम लेकर जनता को डराने की कोशिश हो रही है.
संतोष पांडे, पत्रकार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार ने बिहार में कैसा काम किया?

सचिदानंद कहते हैं कि नीतीश कुमार ने सड़क और बिजली के क्षेत्र में काम किया लेकिन बहुत कुछ होना बाकी है. इतने सालों में पलायन नहीं रुका. शिक्षा का स्तर अब भी नहीं सुधरा. हालांकि सुजीत कुमार पप्पू कहते हैं कि नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है लेकिन बिहार को उद्योग की जरूरत है, और उद्योग अकेले राज्य सरकार के बस की बात नहीं है.

बिहार में एनडीए या गठबंधन किसका पलड़ा भारी?

इस सवाल के जवाब में पत्रकारों का मानना था कि इस बार जनता खुलकर किसी का नाम नहीं ले रही है. लेकिन जो दावा दिल्ली में बैठे पत्रकार करते हैं कि इस पार्टी की इतनी सीटें आएंगी और इसकी हार होगी, वो गलत बोलते हैं. उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है.

ये भी पढ़ें- चौपाल: कब सुधरेगी बिहार की शिक्षा व्यवस्था?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें