ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनशन पर शिवराज, कृषि मंत्री बोले- माफ नहीं होगा किसानों का कर्ज  

सीएम चौहान ने कहा- किसान की हर संभव मदद की जाएगी और जरूरत पड़ी तो वह किसानों के लिए जिंदगी तक दे देंगे.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश में शांति बहाली और किसानों से उनकी मांगों पर चर्चा के लिए शनिवार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपवास पर बैठे हैं. दशहरा मैदान पर मुख्यमंत्री से किसानों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात भी की. लेकिन जब उनकी कर्ज माफी की मांग नहीं मांगी गई तो किसान भी शिवराज सिंह के सामने उसी टेंट के नीचे बैठ गए.

इससे पहले दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास बैठे मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों को चर्चा के लिए आमंत्रित भी किया था. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि किसानों से चर्चा के लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं. वो दशहरा मैदान में इसीलिए बैठे हैं, क्योंकि वो किसान के दर्द को समझते हैं. किसान की हर संभव मदद की जाएगी, फैसले लिए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो वह किसानों के लिए जिंदगी तक दे देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×