मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को देवास में हाट पिपलिया थाने पर धावा बोल दिया और वहां खड़े जब्ती के वाहनों को आग लगा दी. किसानों ने भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली दो बसों समेत 10 से ज्यादा गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, किसान जुलूस के रूप में हाट पिपलिया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने उपद्रव मचाया और परिसर में रखे जब्त वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद आंदोलनकारी किसान नेवली फाटा की ओर बढ़े, जहां उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)