कांग्रेस ने आज भाजपा की अगुवाई वाली सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में ‘‘असहनशीलता की छाया'' को बढ़ावा दे रही है ताकि उसकी राय से इत्तेफाक नहीं रखने वाले विचारों को दबाया जा सके. पार्टी ने यह भी कहा कि ‘‘जो भी सरकार-विरोधी होता है उसे देश-विरोधी करार दे दिया जा रहा है और जो भाजपा-विरोधी होता है उसे देशद्रोही करार दे दिया जा रहा है.''
फिल्मकार अनुराग कश्यप की एक विवादित टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि व्यापक संदर्भ यह है कि इस सरकार के पिछले 28 महीनों में देश में एक जैसा विमर्श थोपने और अल्पसंख्यक विचारों को दबाने की कोशिशें की गई हैं, जो चिंताजनक है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने पिछले 28 महीनों मेंं असहनशीलता की छाया को बढावा दिया है, जिसमें रचनात्मक समुदाय ने यह कहना शुरु कर दिया है कि हमारे माथे में एक सेंसर है और हम कुछ भी कहने से पहले दो बार सोचते हैं और यह व्यापक संदर्भ है.
कश्यप के बयान पर गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू की टिप्पणी के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर तिवारी ने ये बातें कही. रिजीजू ने कहा था कि इस देश में प्रधानमंत्री पर हमला बोलना फैशन बन गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)