ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ: 2019 चुनाव को लेकर क्या है इस युवा आधी आबादी का रुख?

‘कानून व्यवस्था हर चुनाव में मुद्दा रहता है, जो सीधा महिलाओं से जुड़ा है.’

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. हर तरफ चुनावी रैली और प्रचार का दौर है. मेरठ में लोकसभा चुनाव का मुकाबला बहुत दिलचस्प रहने वाला है. बीजेपी को जीत की हैट्रिक बचाए रखने की चुनौती है तो एसपी-बीएसपी गठबंधन को भी अपनी साख बचानी है.

ऐसे में क्विंट का चुनावी चौपाल पहुंचा है चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी. यहां हमने खासतौर से महिला स्टूडेंट्स से जाना की उनके लिए चुनावी मुद्दे क्या हैं? इन स्टूडेंट्स का कहना है कि इस बार यहां स्मार्ट सिटी, जाम, कूड़ा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण जैसे अहम चुनावी मुद्दे हैं.

यूनिवर्सिटी में एलएलएम की पढ़ाई कर रही प्रीति का कहना है कि कानून व्यवस्था हर चुनाव में मुद्दा रहता है, जो सीधा महिलाओं से जुड़ा है. इसमें ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है.

यहां की छात्राओं का कहना है कि कई स्थानीय मुद्दों के साथ ही साथ महिलाओं के लिए राजनीति में प्रतिनिधित्व और महिला सुरक्षा प्राथमिकता है. वीडियो में देखिए 2019 चुनाव को लेकर क्या है इस युवा आधी आबादी का रुख?

मेरठ चुनावी मैदान में उतरे कैंडिडेट

इस बार बीजेपी ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल पर फिर भरोसा जताया है.एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे में ये बीएसपी के खाते में गई. गठबंधन ने यहां से हाजी याकूब कुरैशी को टिकट दिया. जबकि, कांग्रेस ने हरेंद्र अग्रवाल को मैदान में उतारा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×