ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइनल में जीत का डंका बजाने के लिए तैयार है महिला क्रिकेट टीम

मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत की महिला टीम का हौसला काफी बुलंद है. इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाते हुए नाबाद 171 रन भी बनाए थे. अब 23 जुलाई को फाइनल में इंग्लैंड के साथ टक्कर होगी. टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप होने वाला है हालांकि वो अभी कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो और झूलन गोस्वामी 2005 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थीं. लेकिन वो मैच टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. लेकिन इस बार ये फाइनल टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस बार महिला क्रिकेट को भी अहमियत मिली है. पूरी बात सुनिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज से.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×