वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम
'Backstage: The Story Behind India’s High Growth Years' के लेखक और देश के जाने-माने इकनॉमिस्ट और योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बातचीत की. अहलूवालिया ने बातचीत में बताया कि गलत टैक्स नीति की वजह से युवा देश छोड़कर जा रहे हैं.
एक सामान्य सी धारणा है कि बिजनेस के लिए माहौल अच्छा नहीं है, भविष्य बेहतर नहीं दिख रहा है तो लोग बाहर जाकर काम करे तो शायद अच्छा होगा. लेकिन मोंटेक सिंह अहलूवालिया बाहर से वापस भारत आए थे. ऐसे में युवाओं को बाहर जाने को लेकर वो कहते हैं कि विश्व की इकनॉमी की तुलना में भारत में स्थिति बेहतर है. मैंने जो निर्णय लिया वो ठीक था. मेरे दोनों बच्चे इंडिया में काम कर रहे हैं और हम इससे खुश हैं.
लोग बाहर जा रहे हैं, इसमें एक दिक्कत ये है कि हमारी टैक्स सिस्टम अपारदर्शी है. किसी को टैक्स से संबंधित समस्याएं आ जाए तो उन्हें ये भरोसा नहीं होता कि सही ट्रीटमेंट होगा. हमें बड़े बदलाव लाने पड़ेंगे ताकि जिनके पास काफी धन है, उन्हें ये न लगे कि इंडिया में रखेंगे तो पता नहीं क्या हो जाएगा.मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पूर्व उपाध्यक्ष, योजना आयोग
मोंटेक सिंह अहलूविलिया आगे कहते हैं कि बड़े बदलाव से ये साफ हो जाएगा कि कानून और स्थिति क्या है. सरकार को नागरिकों को पूरी स्वतंत्रता देनी चाहिए. लोगों को कहना चाहिए कि जहां भी जाना है जाओ. प्रतिस्पर्धा का ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि लोग सोचे कि हम यहीं क्यों न रहे.
पूरा इंटरव्यू यहां देखें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)